पीलीबंगा।थाना पुलिस ने शांति भंग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर के निर्देश पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान सूरतगढ की ओर से आ रहे एक कार चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने का प्रयास किया।जिस पर डबली पुलिस की मदद से नाकाबंदी कर कार चालक को रूकवाकर पूछताछ की तो चालक अपने आप को प्रधान होने धौंस दिखाई,वहीं पीछे से आई दूसरी कार चालक चालक ने भी अपने बॉस रूकवाने से रोषित होकर झगड़ा करने पर उतारू हो गया।
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुशील कुमार तोमर उर्फ रिंकू पुत्र राजकुमार तोमर राजपूत निवासी शास्त्री नगर सेक्टर नंबर 2,जीटी रोड़,धौलपुर हाल एरिया मैनेजर जेके टायर श्रीगंगानगर व शशांक धर पुत्र अश्वनी धर जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी अलाह तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा पुलिस थाना भवारना हिमाचल प्रदेश हाल सेल्स ऑफिसर जेके टायर श्रीगंगानगर को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।