श्रीगंगानगर, 15 अप्रैल 2023: अम्बेडकर सेना की आवश्यक बैठक कुम्हार मौहल्ला स्थित मेघवाल पंचायती धर्मशाला में प्रदेश प्रभारी केसराराम दईया व पीएनबी विधि प्रबंधक चन्द्रसिंह निर्वाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा विचार-विमर्श के पश्चात् समर्पित कार्यकर्ता जयप्रकाश मेघवाल को विधानसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त विधानसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर अध्यक्ष जयप्रकाश मेघवाल ने प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें वकील कुमार को महासचिव, पवन कुमार व श्रवण कुमार को उपाध्यक्ष, पवन कुमार सैन व विनोद सांखला को सचिव, अजय कुमार मेघवाल को सह सचिव, कृष्णा जाटव व सक्षम मेघवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज एवं संगठन हित में पूर्व से और अधिक सक्रिय होकर कार्य करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर अम्बेडकर सेना जिलाध्यक्ष प्रियंक भाटी, मेघवाल समाज के प्रधान दुलीचंद, उप प्रधान भूपेन्द्र गोठवाल, मिठू सैन, पार्षद कृष्ण चौहान, पार्षद धर्मेन्द्र मौर्य, चेतन सांखला, मान सिंह, रतन लूणीवाल, हिमांशु सांवरिया, यश व हर्ष, राधे टेलर, वैभव भारती सहित भारी संख्या में अम्बेडकर सेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
