पीलीबंगा।थाना क्षेत्र के पीलीबंगा गांव में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस शुक्रवार को गेहूं काटने के दौरान तीन जनों की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिस पर तीनों को मंडी के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हनुमानगढ़ के एक निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया था,जहां हर्षित की बीते रोज ही मौत हो गई थी।वही उपचाराधीन कृष्ण लाल और अमित ने शनिवार को दम तोड़ दिया।
पीलीबंगा गांव निवासी रामचन्द्र पुत्र तारूराम जाट द्वारा पुलिस को अज्ञात कारणों की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने हेतु दी रिपोर्ट में बताया कि हमारे खेत चक 4 एनएसडब्यू ए में कृषि कार्य गेंहू की कटाई कर रहे थे।उस वक्त खेत में मेरा भाई कृष्णलाल पुत्र तारूराम,मेरा भतीजा अमित पुत्र बलवन्तराम व मेरा लड़का हर्षित भी खेत में कृषि कार्य कर रहे थे।दोपहर के करीब 2-2.30 बजे अचानक तीनों को उल्टीयां आने लगी तो उनको प्राथमिक उपचार के लिये पीलीबंगा हॉस्पीटल में लाये,जहां प्राथमिक उपचार के बाद इनको हनुमानगढ़ के बेनीवाल ऑथों हॉस्पीटल में भर्ती करवा दिया।वहां इलाज के दौरान मेरे पुत्र हर्षित की मृत्यु हो चुकी है व कृष्णलाल,अमित उपचाराधीन है।गौरतलब है कि उपचाराधीन कृष्ण लाल व अमित ने भी दौराने इलाज शनिवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटना को सामान्य से भिन्न परिस्थितियों में पाए जाने पर इस प्रकरण में धारा 174 सीआरपीसी में सीसीटीएनएस पर मर्ग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।