पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने क़ी उठी मांग21 मई को पूरे देश में होगा आंदोलन : रेलवे संगठन

0 minutes, 0 seconds Read

पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने क़ी उठी मांग
21 मई को पूरे देश में होगा आंदोलन : रेलवे संगठन

पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने क़ी उठी मांग


पटौदी/सुरेश कोहली :
आज पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन के प्रांगण मे नार्दन रेलवे मेंस यूनियन कि एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मंडल रेलवे मंत्री अनूप शर्मा ने पुरानी पेंशन स्कीम पर रेलवे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मांग स्कीम को बहाल करने करने कि जोरदार मांग कि गई। अनूप शर्मा ने बताया कि एक कर्मचारी अपना पूरा जीवन रेलवे संगठन को समर्पित कर देता है। जिस व्यक्ति ने संपूर्ण जीवन दे दिया उसको ओ पी एस से वंचित नहीं किया जा सकता। अनूप शर्मा ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो संपूर्ण देश में बड़े बड़े आंदोलन किए जाएंगे। उसके बाद भी सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे कि हड़ताल कि जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि 21 अप्रैल को रेलवे यूनियन कि तरफ से मसाल जुलूस निकाला जाएगा। यदि सरकार मसाल जुलूस के बाद भी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागी तो 21 मई को देश के सभी राज्यों में प्रदर्शन किए जाएंगे। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी ने आश्वासन दिया कि वे सदैव इस मुद्दे पर रेलवे यूनियन के साथ है। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक भरत लाल मीणा,गुड़गांव रेलवे स्टेशन के अधीक्षक व एन आर एम यू उपाध्यक्ष शंकर लाल मीणा, राजकुमार शर्मा ब्रांच सैकटरी,सोनू यादव शाखा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रतन लाल, महिला कन्वेनर दिव्या शर्मा गुड़गांव से उपाध्यक्ष विमल कुमार वधवा, सराय रोहिल्ला के स्टेशन अधीक्षक यूनुस खान, स्टेशन मास्टर संतोष, दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *