चूरू, 15 अपै्रल। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष पर खासोली, घांघु, राणासर व सिरसला ग्राम पंचायतों के गांवो के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव की पीएचसी में विशाल रक्तदान शिविर में बढ़ चढ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि 21 अप्रैल को जन-जन के लोकप्रिय नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ का जन्मदिन है। इस उपलक्ष में गांवों में 15 से 19 अप्रेल तक विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया है प्रथम दिन महिलाओं व युवाओं में रक्तदान को लेकर ख़ासा उत्साह दिखाई दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेता के लिए लोगो मे बढ चढ़ कर रक्तदान किया। पूर्व जिला प्रमुख सहारण ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ 36 कौम के नेता है। जो सदा अपने साथ सर्व समाज के लोगों को लेकर चलते है। नेता प्रतिपक्ष के निवास पर जब कोई किसी काम से आता है तो उसे खाली हाथ नहीं जाने देते है। आज गांव के युवाओं और महिलाओं ने राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान कर जिन्दगी को बचाने का काम किया है। क्ंयोकि इनके द्वारा दिया रक्त किसी दूसरे जरूरतमंद के काम आयेगा। यह एक पुण्य का काम है। खासोली गांव में युवतियां भी रक्तदान में पीछे नही रही व कविता रूयल, दिव्या सिंह सहित अनेक महिलाओं ने स्वेच्छा से रकतदान किया। रक्तदान हर युवा को करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान दीपचंद राहड़,पंचायत समिति सदस्य विक्रम कोटवाद, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, विधानसभा संयोजक पदम सिंह, भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र कंवल, विक्रम सिंह जोड़ी, रामकरण फगेड़िया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लखेन्द्र सिंह दांदू, अश्वनी बुडानिया खासोली मंडल अध्यक्ष राकेश तालणियाव सतपाल जाट मौजूद थे। सरपंच प्रतिनिधि कमल रामसरा, विनय दईया, संजय रूयल, राजपाल दईया, मोहनदान चाारण, पन्नालाल रूयल, करणीराम दईयष, बिरबल तेततवाल, पालाराम शर्मा, रामकुमार सैनी, सुल्तान दईया, संपत दईया, पप्पु सिंह, राजु चारण, राणासर गांव में अश्वनी बुडानिया, राकेश तालणिया, उम्मेद खान, संजीवं बुडानिया, मांगीलाल शर्मा, घांघु में खेमाराम गुरी, ओमप्रकाश सेवदा, नारायण कुमार, रणवीर सिंह, जेपी शर्मा, देवकरण गुरी, ताराचन्द गुरी, सिरसला से मनोज सिंह, राजु सहारण, महावीर मेघवाल, करणी सिंह आदि ने इन गांवों में आयोजिकीय भूमिका निभाई। समाचार लिखे जाने तक 619 यूनिट रक्त , रक्त दाताओ द्वारा रक्तदान किया जा चुका था। जिसमे सिरसला में डेढ़ सौ यूनिट घांघू में 102 ,राणासर में 104 एवं खंसोली में263 यूनिट रक्तदान हुआ ।
