पीलीबंगा:महंगाई राहत शिविर के स्थाई कैंप स्थलों का शनिवार को पंचायत समिति टीम ने निरीक्षण किया। आगामी 24 अप्रैल सोमवार से राज्य सरकार के दिशा निर्देश से प्रारंभ होने वाले प्रशासन गांव के संग अभियान (महंगाई राहत शिविर) के तहत ब्लाक में पंचायत समिति परिसर, ग्राम पंचायत लिखमीसर के राजीव गांधी सेवा केंद्र और उप तहसील गोलूवाला कार्यालय परिसर में शिविर प्रारंभ से समापन तक स्थाई कैंप लगाया जाएगा। पंचायत समिति टीम में बीडीओ शंकर धारीवाल,अति. विकास अधिकारी हुकम सिंह राठौड़,वीडीओ इकबाल सिंह आदि ने कैंप स्थल का मौका निरीक्षण कर शामियाना सहित अन्य व्यवस्थाओं का निर्धारण किया। बता दे की पीलीबंगा ब्लॉक में इन शिविरों की शुरुआत 24 व 25 अप्रैल को ग्राम पंचायत गोलूवाला निवादान एवं गोलूवाला सिहागान से होगी। कैंप का समय प्रातः10 बजे से शाम 6 बजे तक का रहेगा।बीडीओ धारीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कालीबंगा में सरपंच पद के लिए उपचुनाव के चलते पीलीबंगा रावतसर मार्ग पर स्थित कालीबंगा कैंची पर लगने वाले स्थाई शिविर को एक बार स्थगित किया गया है।
