पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे सही ढंग से भरवाने और पेयजल आपूर्ति भी दुरुस्त करने की मांग*

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा: पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे सही ढंग से भरवाने की मांग की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत 27 पीबीएन के गांव 26 पीबीएन में पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया,इस दौरान पाइप बिछाने के कार्य में खोदे गए गड्ढे ठेकेदार द्वारा सही ढंग से नहीं भरवाए गए और मौजूदा चल रही पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और अभी तक उनकी दोबारा मरम्मत भी नहीं की गई है, जिससे सप्लाई के दौरान पानी गलियों में ही बह रहा है और मकानों की नीव में जाकर घरों को भी क्षति पहुंचा रहा है,वही गांव में वार्ड एक में पानी की किल्लत से भी ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने शनिवार को इकट्ठे होकर बैठक की और पीएचईडी के उच्च अधिकारियों से शीघ्र ही समस्या निराकरण की मांग की है।वही सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण लाल ने बताया कि पाइपलाइन बिछाते समय ठेकेदार द्वारा उखाड़ी गई सड़क भी दुरुस्त नहीं की है, वही पंचायत के वार्ड 1 और वार्ड 2 में पेयजल की भारी किल्लत है।मेरे द्वारा इस बारे में एसडीएम को भी गत दिवस अवगत करवाया गया है। इस संबंध में पीएचईडी एईएन रामप्रताप सिहाग ने बताया कि जहां तक मुझे विदित है संबंधित ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन शुरू कर दी गई है, तीन रोज पहले मैं भी मौके पर जाकर आया था और क्षतिग्रस्त पुरानी पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया गया था। फिर भी मौके की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर ग्रामीणों की इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *