वाहन की टक्कर से एक श्रद्धालु की हुई मौके पर मौत,दो लोग घायल, एक गंभीर घायल को किया जोधपुर रैफर, बाबा रामदेव समाधि के दर्शन के लिए पैदल आ रहे थे श्रद्धालु मीनाक्षी पेट्रोल पंप के पास की घटना है मीनाक्षी पेट्रोल पंप रामदेवरा से मात्र करीब 4 किलोमीटर दूर है सिर्फ भाग्य में लोक देवता बाबा रामदेव जी के दर्शन करने का कार्य लिखा हुआ नहीं था । 3 लोगों में से एक का हमेशा के लिए भगवान के दर्शन प्रकृति ने बंद कर दिए जिसमें भारमल राम पुत्र श्री बिंजा राम उम्र 25 साल जाति मेघवाल निवासी ताला की ढाणी खारा मर्तक है जबकि भंवरा राम पुत्र श्री भगाराम उम्र 28 साल जाति मेघवाल फलोदी पीएस जोधपुर निवासी है तीसरा सुनील पुत्र रामू राम उम्र 17 साल मेघवाल निवासी चौधरियों की ढाणी खारा निवासी बताया जा रहा है इसकी उम्र 17 साल है । भारमल राम पुत्र विजाराम मर्तक की बॉडी परिजनों को सौंपी गई है । और दो अन्य घायल लोगों को उपचार के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अज्ञात वाहन की जांच में लगी हुई है यह घटना सवेरे जल्दी की है जिसके कारण अज्ञात वाहन का पता नहीं किया जा सका। पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरा की मदद से गाड़ी की पहचान करने में लगी हुई है।
