चूरू, 22 अपै्रल। तेलियान बाड़ी में जाकिर खान की ओर से राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन व रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जाकिर खान दौलतखानी की ओर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर केक काटा गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आप लोगों का मेरे जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया है। इस ऋण में जीवन भर नही भूल सकूँगा। आपका ये स्नेह ही मुझे आपकी ओर खींचता है। इस अवसर पर शहर इमाम पीर अनवर नदीमुल कादरी, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, शहर काजी अहमद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर जाकिर खान दौलतखानी आरजे हेल्पलाइन एंव युवारक्त वाहिनी के युवाओं ने रक्तदान किया।
फोटो- चूरू.तेलियान बाड़ी में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर केक काटते भाजपा समर्थक
