मनियां जाते समय मयूरी हॉस्पीटल
में जैन का किया भव्य स्वागत
धौलपुर। मनियां जाते समय मध्यप्रदेश में पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन) के पद पर तैनात पवन जैन का शनिवार अपरांह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मयूरी हॉस्पीटल में भव्य स्वागत किया गया। वे रविवार को मनियां के जी.पी. कॉन्वेंट स्कूल में सेठ स्व. बाबूलाल जैन की स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर में भाग लेने के लिए आए हैं।
अनौपचारिक बातचीत में महानिदेशक जैन ने बताया कि शिविरों का आयोजन अनवरत जारी रहेगा। पहले राजाखेड़ा कस्बे में ही शिविर लगाए जाते थे, अब आचार्य श्री की आज्ञा से बाबूलाल जैन सेवा संस्थान की ओर से दूरदराज के लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवा मुहैय्या कराने के लिए अन्यंत्र स्थानों पर भी शिविर लगाए जाएंगे। महानिदेशक ने बताया कि जिन रोगियों के ऑपरेशन शिविर नहीं हो सकते हैं, उनके ऑपरेशन ग्वालियर में किए जाएंगे। कोरोना काल में शिविरों का आयोजन नहीं किया जा सका था, इसकी भरपाई की जाएगी। शिविर में ग्वालियर के डॉ. पुरेन्द्ग भसीन व डॉ. प्रियंवदा भसीन आंखों का ऑपरेशन करेंगी, जबकि मुरैना के दंत चिकित्सक डॉ. संजय शर्मा व पुलकित शर्मा दंत रोगियों की शल्यक्रिया करेंगे। पिछले 22 शिविरों में नेत्र विकार के 6 हजार से अधिक रोगी लाभ उठा चुके हैं। वहीं 465 पोलियो से ग्रस्ति रोगी और 35०० से अधिक दातों के रोगी निशुल्क सेवा का लाभ ले चुके हैं।
+++++
राजनीति की बातों से रहे दूर
महानिदेशक पवन जैन राजनीति की बातों से दूर रहे। उन्होंने कहा कि अभी वे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। 31 जुलाई, 2०23 को सेवानिवृत होने के बाद राजनीति की बातें करेंगे। कई लोगों के यह पूछे जाने पर कि क्या वे राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे, की बात को टालते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का आदेश शिरोधार्य है। चुनाव वे नहीं कार्यकताã लडेंगे।
+++++++++
सेवाभावी डॉक्टरों के सम्मान
में कवि सम्मेलन होगा
सेवाभावी चिकित्सकों के सम्मान में रविवार शाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनामिका जैन अम्बर, तेज नारायण बेचैन, जयपुर के संजय झाला, जबलपुर के सुदीप भोला, औरेय्या के अजय अंजाम, लखनऊ की मालविका हरिओम, उज्जैन की शबनम अली, लखनऊ के ही प्रिख्यात मिश्रा व प्रियांशु तिवारी काव्यपाठ करेंगे।
स्वागत समारोह में महानिदेशक जैन का राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गर्ग, मधु गर्ग, बिशंभरदयाल शर्मा, रामकुमार गर्ग, अशोक पचौरी, विजय श्रीवास्तव, रणवीर डंडोतिया, कैलाश सोनी, सतीश अग्रवाल, नरेन्द्ग तोमर व हेमसिंह बघेला सहित दर्जनों लोगों ने गले में पुष्पहार डालकर स्वागत किया।