अपराध रोकने के लिए आमजन को सजग होना होगा:- एसएचओ मजोका

0 minutes, 0 seconds Read

अपराध रोकने के लिए आमजन को सजग होना होगा:- एसएचओ मजोका


गजसिंहपुर
कस्बे के थाना प्रभारी सुरेश मजोका ने वार्ड संख्या 8 में आमजन से बैठक कर अपराध रोकने के लिए आमजन सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस पूर्ण सतर्कता से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए तत्पर है किंतु फिर भी जब तक आमजन पुलिस का सहयोग नहीं करेगा तो अपराध रुकना असंभव है। उन्होंने मोहल्ला वासियों से कहा कि मोहल्ले में रोशनी व्यवस्था बनाए रखें, यहां तक संभव हो सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही पुलिस को सूचित करें। एसएचओ सुरेश मजोका ने नागरीकों को विश्वास दिलाया कि असामाजिक तत्वों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा गजसिंहपुर में गश्त व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इस बैठक में पूर्व पार्षद रमनदीप कौर, पार्षद पति राजकुमार गिरिधर,पार्षद शेर सिंह, सेवानिवृत्त ईओ चंद्रपाल शर्मा, मेल नर्स मेजर सिंह, चिमन लाल शर्मा सहित कई नागरिकों ने मंडी में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग रखी। कई नागरिकों ने मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पटाखे बजा कर परेशान करने की शिकायत भी की। इस पर थाना अधिकारी ने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से गश्त करती है फिर भी कभी अपना घर सूना न छोड़े। अगर कोई परिवार बाहर घूमने जाता है तो परिवार सहित अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कभी ना डालें। ऐसी स्थिति में संदिग्ध लोग मौका पाकर फायदा उठाते हैं अत: नागरिक सतर्क रहें अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति दिखते ही पुलिस को सूचना दें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *