अनूपगढ़ संवाददाता बाबूलाल कुदावला , अंग्रेज राम कुदावला की भांजी तथा लालपुरा औडान निवासी स्व डॉ. गोपीराम कलिया की पुत्री दीनू के शुभ विवाह कमल( पुत्र स्व.रामकुमार कुदावला निवासी डबजाल) के साथ बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर वर वधू को आशीर्वाद देने राजस्थान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री डुंगर राम गेधर, पंचायत समिति सदस्य हेतराम मील, ग्राम पंचायत सरदारपुरा बिका सरपंच भागीरथ खिचड़, आरती विनोद जाखड़ सरपंच रामसरा जाखडान, मांगीलाल सहारण अध्यक्ष जल उपयोगता संगम 15 एसजीआर, सतपाल थोरी अध्यक्ष जल उपयोगता संगम रामसरा जाखडान, भगवानाराम जाखड़,साहब राम मोयल,सरजीत राम मोयल सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
