वंचित और गरीब तबके के लिए वरदान साबित होंगे महंगाई राहत कैम्प: बुडानिया

0 minutes, 3 seconds Read

चूरू जिले में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान का हुआ आगाज,  तारानगर में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं विधायक बुडानिया ने किया शुभारंभ, लाभार्थियों को दिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित  गारंटी कार्ड, लाभार्थियों से किया संवाद

चूरु जितेश सोनी न्यूज।   राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान का सोमवार को जिलेभर में उत्साह के साथ आगाज हुआ। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंपों का आमजन ने भरपूर लाभ उठाया। महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए गए।

इसी सिलसिले में तारानगर के वार्ड नंबर 1 स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित कैंप का विधायक नरेंद्र बुडानिया एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक, जिला कलक्टर, प्रधान संजय कस्वां एवं नगर  पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो ने गीता देवी एवं रीमा को मुख्यमंत्राी गारंटी कार्ड प्रदान कर कैंप की शुरुआत की।  
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि सरकार वंचित और गरीब तबके के कल्याण व उत्थान के लिए बहुत संवेदनशील है। राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्रा व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से वंचित न रहे। इसी मंशा से महंगाई राहत कैंप का आयोजन कर प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक पहुंच रही हैं। उन्होंने लाभार्थियों और उपस्थित जनों से कहा कि कैंप के लिए भरपूर मेहनत करें ताकि प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई राहत का आशीर्वाद मिल सके। सरकार  बिजली का बिल जीरो कर, अन्नपूर्णा योजना में घर घर राशन पहुंचाकर, किसानों को बिजली मुफ्त देकर, पशुओं का बीमा कर लोगों को संबल प्रदान कर रही है। हम सभी को मिलकर इन महंगाई राहत कैम्पों की जानकारी आमजन तक पहुंचानी है ताकि अधिक से अधिक लोग यहां आकर लाभान्वित हो सके।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुकूल जिले में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि जिले का एक भी व्यक्ति इस कैंपों में राहत पाने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को जी-जान से मेहनत करनी हैं, वहीं जनप्रतिनिधियों एवं आमजन का सहयोग भी अपेक्षित रहेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो ने तारानगर क्षेत्रा में राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों एवं विधायक नरेंद्र बुडानिया की संवेदनशीलता की सराहना की और आमजन से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इन महंगाई राहत कैंपों का लाभ उठाएं।
प्रधान संजय कस्वां, एसडीएम सुभाष कुमार भड़िया एवं ईओ अरूण कुमार सोनी ने भी नागरिकों से कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय,  राजेंद्र सहारण, भागीरथ भामी, गोर्वधन भामी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडियाकर्मी एवं नागरिकगण मौजूद थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *