जाट धर्मशाला में गणगौर उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

0 minutes, 0 seconds Read

अनूपगढ़ चौधरी हंसराज आर्य जाट धर्मशाला में सर्व समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर पर्व हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संतोष बावरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा, वरिष्ठ अतिथि कांग्रेस पीसीसी सदस्य शिमला नायक एडवोकेट, पंचायत समिति सदस्य राम देवी बावरी,जाट महासभा महिला अध्यक्ष घड़साना सुमन ज्याणी, सेठ बिहारीलाल राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य ज्योति चौहान, कनिष्ठ अभियंता सोनिका कस्वा, सरला चौधरी, पार्षद वीरपाल कौर मंचासीन थे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शारदा विद्या निकेतन, माता मोहन देवी वेदी कन्या महाविद्यालय, एम डी पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल इत्यादि स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को बांधे रखा इन स्कूलों के अलावा मोहनी सियाग, वर्तिका, तानिया ओझा, प्रीति सहित अनेक नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । कार्यक्रम के आयोजक जाट महासभा की तहसील अध्यक्ष मनसा चौधरी एवं अनूपगढ़ ज्योति संपादक चंद्र ओझा ने समस्त आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आभार जताया और समस्त महिलाओं को गणगौर पर्व की शुभकामनाएं दी ।
निर्णायक मंडल द्वारा माता मोहन देवी वैदिक कन्या महाविद्यालय की छात्रा ज्योति एवं लक्ष्मी ढोल संग नगाड़ा बाजे को प्रथम, एमडी चिल्ड्रन स्कूल की छात्रा कोमल एंड पार्टी को रंगीला म्हारा ढोलना रे को द्वितीय, शारदा निकेतन स्कूल की छात्रा अनामिका एंड पार्टी को गणगौर नृत्य पर तृतीय स्थान पर रखा गया जिन्हें विधायक संतोष बावरी के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
मेहंदी प्रतियोगिता में पूनम घोड़ेला को प्रथम, सीमा नायक द्वितीय और पूनम को तृतीय स्थान व रंगोली प्रतियोगिता में सीमा प्रथम, रीना द्वितीय, तानिया ओझा तृतीय रही को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा एवं संपादक चंद्र ओझा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जाट महासभा के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने समस्त महिलाओं को अपने संबोधन में गणगौर पर्व की शुभकामनाएं देते हुए जाट धर्मशाला में पहुंचने पर समस्त का अभिनंदन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन करने से हमारी संस्कृति जिंदा रहती है और उन्होंने गणगौर पर्व पर प्रकाश डाला ।जाट सेवा समिति के सक्रिय सदस्य साहब राम बीरडा ने अनेक प्रतिभावान छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । समस्त महिलाओं ने नगर पालिका से आए गणगौर इस्सर की पूजा अर्चना कर ढोकले का भोग लगाया और गणगौर माता की पूजा अर्चना कर कुएं में विसर्जन किया । कार्यक्रम में व्याख्याता सुमन पारीक, उवरसी मैडम, विमला,सोनू पारीक,कोमल, सीमा चौधरी व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनुदेशक सीता देवी वर्मा, कौशल्या को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सोनिया ओझा ने किया । कार्यक्रम में स्नेह लता सिंवर, पुष्पा चौधरी, सोनम सहारण, मूर्ति,मोनू कमरानिया सहित भारी संख्या में शहर की गणमान्य महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने सामूहिक नृत्य कर गणगौर उत्सव का भरपूर आनंद उठाया ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *