श्रीमती लाजवंती मेमोरियल हॉस्पिटल में निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन 30 अप्रेल को

0 minutes, 0 seconds Read

जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक देगें अपनी सेवायें, जांचें होगी निःशुल्क


अनूपगढ़। श्रीमती लाजवंती मेमोरियल हॉस्पिटल में 30 अप्रेल को निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जयपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा अपनी निशुल्क सेवाएं दी जाएंगी।
वरिष्ठ व्यापारी एवं समाज सेवी दीवान चंद चुघ ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी सहित अन्य जांच निशुल्क की जाएगी। शिविर प्रातः 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में मरीज अपना रजिस्ट्रेशन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक करवा सकते हैं। शविर में जयपुर के इंटर्नल हॉस्पिटल के एचओडी डॉ जितेंद मक्कड़ (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुरेश गुप्ता (न्युरो), डॉ राजीव भार्गव (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ पूनम उपाध्याय (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ लोकेश जैन (पेट रोग विशेषज्ञ), डॉ संदीप नुनिया (यूरोलोजिस्ट), डॉ अर्पित कल्ला (मनोरोग विशेषज्ञ) सहित जनरल फिजिशियन अन्य डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे।
साहिल चुघ ने बताया कि शिविर को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। शिविर के सफल आयोजन हेतु अनूपगढ़ सेवा समिति एवं महक फाउंडेशन द्वारा भी उत्साहपूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। सभी कार्यकर्ताओं में पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।
श्री दीवानचन्द चुघ ने सभी शहरवासियों एवं आस-पास क्षेत्र लोगों से अपील की है कि 30 अप्रेल को श्रीमती लाजवंती मेमोरियल हॉस्पिटल, राजकीय महाविद्यालय के पास, अनूपगढ़ में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर एवं अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर शिविर का लाभ उठायें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *