राजलदेसर। नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसाइटी छापर की ओर से गौरैया पक्षी के लिए बहुत ही शानदार योजना संस्था के द्वारा चलाई जा रही है। गौरैया पक्षी को अधिक से अधिक बचाने के लिए एवं सर्दी गर्मी बारिश में उनको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए छापर की संस्था ने बहुत ही शानदार माटी के बने घोसले तैयार जो छापर ही नहीं अपितु पूरे चूरु जिले में अपने निजी संसाधनों के द्वारा जगह जगह लगाए जा रहे हैं इसी के तहत सोमवार को राजलदेसर में संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल स्वामी ,शंकर सारस्वत, हिमांशु दाधीच, मुकेश धानक, प्रशांत भंसाली, बालाराम चौहान ने राजलदेसर में अनेकों जगह पर मिट्टी के घोसले लगाए जिसमें कस्बे के श्री गणेश मंदिर ,श्री राजलदेसर गौशाला पुलिस थाना परिसर आदि में उन्होंने मिट्टी के घोसले लगाए साथ ही उन्होंने कहा हर रविवार को सुबह से लेकर शाम तक अधिक से अधिक घोसले लगाने का कार्यक्रम जारी रहता है जिसमें चूरु जिले में लगभग सभी जगह लगाए जा चुके हैं । अगर जहां भी जरूरत होगी हम नि:शुल्क माटी के तैयार किए हुए घोसले उपलब्ध कराएंगे इसके लिए हमारी संस्थाओं द्वारा लगातार गौरैया पक्षी कैसे बचे इसके लिए यह अभियान जारी रहेगा। श्री राजलदेसर गौशाला आने पर मैनेजर राधेश्याम पांडे शिव भगवान सोनी पार्षद धनपत शर्मा आदि ने कहा आपकी यह योजना बहुत ही शानदार है निश्चित रूप में मानव कल्याण के साथ-साथ जीव जंतु कल्याण के लिए भी आपके द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है
