राज्य सरकार द्वारा सोमवार से महंगाई राहत बचत कैंप के शुभारंभ की घोषणा के साथ ही रतननगर में भी महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ नगर पालिक अध्यक्ष निकिता गुर्जर एवं अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर पात्रा व्यक्ति को सभी 10 योजनाओं का लाभ मिले यह हम सबका प्रयास रहना चाहिए। उन्होनें उपस्थित जनप्रतिनिधिओं, आमजन एवं पार्षदगणों का आव्हान किया कि अपने-अपने क्षेत्रा के हर जरूरतमंद और पात्रा व्यक्ति को कैंप तक लेकर आएं एवं उसकी जरूरत के हिसाब से उसे लाभान्वित करवाने का पूरा प्रयास करें। उन्होनें बताया किया कि कैंप के दौरान पात्रा व्यक्तियों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर, वृद्धजनों को 1000 रूपए पेंशन, निःशुल्क राशन किट व मुख्यमंत्रा चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का निःशुल्क इलाज एवं 10 लाख रूपए तक का बीमा आदि का पंजीयन कर उन्हें मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने कहा कि यह महंगाई राहत कैंप आगामी 30 जून तक वार्डवार लगाए जायेंगे। पात्रा एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा नगरपालिका का हर अधिकारी कर्मचारी राज्य सरकार की इन योजनाओं का पात्रा व्यक्तियों को लाभ देनें के लिए पूरी टीम भावना के साथ जुटे हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविन्द शर्मा, सत्यानारायण सैनी, उपाध्यक्ष असगर खां राजेन्द्र धरेन्द्रा, विजय कुमार मिश्रा, पार्षद इन्दु शर्मा, सुनिल भार्गव, रमाकान्त सहल, रजत नायक, मनोज सिंह चौहान, तेज कुमार तथा फिनिश सोसायटी के कुन्दन सिंह नगरपालिका पीआरओ किशन उपाध्याय सहित वार्डवासी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।
