खाजूवाला 24 अप्रेल (मदन अरोड़ा)। महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ खाजूवाला की ग्राम पंचायत 5 के वाई डी में किया गया ।राज्य सरकार की10 महत्वाकांक्षी योजनाओ का लोगो द्वारा पंजीकरण करवाया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल ने शिविर में भाग लेते हुए कहा कि गहलोतसरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख तक राशि राज्य सरकार तक दी जाती है ।प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट तक बिजली फ्री ,कामधेनु योजना के तहत पंजिकृत गायों मृत्यु होने पर राज्य सरकार द्वारा राशि दी जाती है ।पंजिकृत उपभोक्ताओं को राशन किट उपलब्ध करवाई जाएगी ,किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी जिससे राज्य के 15000 किसान लाभान्वित होंगे ।वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन 700 से बढाकर 1000 रुपए कर दी गयी है ।बावरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेतहाशा महंगाई बढ़ाने का कार्य किया है ।गहलोत सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाए चलाई है महगाई राहत कैम्पों से आमजन को राहत मिलेगी कार्यक्रम में खाजूवाला पंचायत समिति की पूर्व प्रधान तथा जिला परिषद सदस्य तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सरिता चौहान ने आकर निरीक्षण किया तथा कैम्प का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्योराम जी तहसीलदार दर्शना सीएमएचओ साहब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों का अच्छा सहयोग रहा ।
इस कार्यक्रम में राजीव गांधी युवा मित्र भीमसेन भादू सीताराम तेतरवाल मुकेश भादू हिम्मत सिंह धर्मपाल लेघा पवन लेघा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश जुनून के साथ लोगों को राहत कैंप तक लाकर पंजीकरण कराने में मदद की जिससे एक हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया।