दर्दनाक घटना 2 ट्रेलर आपस में भिड़े 3 लोग जिंदा जले

0 minutes, 0 seconds Read

बीकानेर 24 अप्रेल (मदन अरोड़ा)। भीषण सड़क दुर्घटना की खबर राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड मालानी क्षेत्र से सामने आई है, जहां आज 2 ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसके बाद आग लगने से तीन व्यक्ति जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार बीकानेर से सांचौर जा रहे हाईवे पर सुबह 2 ट्रेलर में आपस में टक्कर हो गई टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई दोनों ट्रेलर ड्राइवर समेत कुल 4 लोग सवार थे घटना बाड़मेर जिले के गोटमार लाल जी भादू राम पेट्रोल पंप के पास ऑलपुरा गांव में घटित हुई ।

पुलिस के अनुसार एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्टी भरकर सांचौर की तरफ जा रहा था दूसरे टेलर में टाइल भरी हुई थी जो कि सामने से आ रहा था शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक ट्रेलर ड्राइवर को नींद की जबकि लगने के कारण दोनों में भिड़ंत हो गई फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया तब तक दोनों ट्रेलर 70% 80% से ज्यादा जल चुके थे प्रदीप उम्र 23 वर्ष लक्ष्मण रामसवार थे दोनों ही बीकानेर के नोखा गांव के धरनोक के रहने वाले हैं इसमें प्रदीप जिंदा जल गया वहीं लक्ष्मणराव गंभीर घायल हो गया जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है वही मिट्टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद शरीफ निवासी बीकानेर था जो जिंदा जल गया वहीं एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *