जैन समाज मे लॉण हुई वितरित, लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान

0 minutes, 1 second Read

बाड़मेर । 24.04.2023  । जैन समाज बाड़मेर में सोमवार को जैन श्रीसंघ बाड़मेर की प्रतिनिधि सभा की आज्ञा से बाड़मेर मूल की गुडामालानी रहवासी दीक्षार्थी मालू बहनों की अनुमोदनार्थ उनके मालू परिवार श्रीमती गजीदेवी खीमराजजी मालू परिवार की ओर से मिश्री की प्रभावना (लॉण) वितरित की गई ।

सोमवार को लाॅण वितरण कार्यक्रम में जैन श्रीसंघ की प्रतिनिधि सभा ने लाभार्थी परिवार के सदस्यों का साफा, चुनरी, तिलक, माला व श्रीफल से बहुमान-अभिनन्दन किया । वहीं जैन समाज के मंडलों व सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के 3300 जैन घरों में लॉण (मिश्री) वितरित की गई । इस दौरान जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की प्रतिनिधि सभा के सदस्यगण व जैन समाज के गणमान्य नागरिक व माताएं-बहिनें उपस्थित रही । प्रतिनिधि सभा की ओर से लाभार्थी परिवार व सभी साधर्मिक बंधुओं का खूब खूब आभार व  धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की प्रतिनिधि सभा को मिला आमंत्रण

बाड़मेर के गुडामालानी में आगामी 29 अप्रैल से 3 मई 2023 के मध्य होने वाले पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव में सहयोग व उपस्थिति को लेकर सोमवार को आमंत्रण के क्रम में गुड़ामालानी जैन श्रीसंघ के वरिष्ठ सदस्य जैन न्याति नोहरे पधारे । जहां जैन श्रीसंघ बाड़मेर की प्रतिनिधि सभा को आमंत्रण पत्रिका भेंट करते हुए महोत्सव में आगमन का आत्मिक आमंत्रण दिया । जहां प्रतिनिधि सभा ने उनका ’आमंत्रण सहृदय स्वीकार’ किया । इस दौरान प्रतिनिधि सभा व जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *