श्रीगंगानगर, 25 अप्रैल 2023: कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों को राशन किट वितरण करने, रक्तदान कैम्प, पौधारोपण, मास्क वितरण व अन्य समाजसेवा के लिए ‘दीवाने फैन्स क्लब श्रीगंगानगर के संस्थापक संरक्षक केपी योगी को सम्मानित किया गया है। फस्र्ट इंडिया राजस्थान द्वारा स्थानीय एआरजी रिसोर्ट में आयोजित ‘श्रीगंगानगर रत्न सम्मान समारोह’ में दीवाने फैंस क्लब के केपी योगी को ‘श्रीगंगानगर रत्न सम्मान’ से नवाजा गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल, सांसद निहालचंद मेघवाल, श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश जांगिड़, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख सहित गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गौरतलब है कि संयोजक केपी योगी के नेतृत्व में ‘दीवाने फैंस क्लब’ की टीम सामाजिक सरोकारों के साथ श्रीगंगानगर में संगीत के क्षेत्र में भी अग्रणी है तथा नए पुराने सभी कलाकारों को संगीत के लिए प्रोत्साहन देती है। केपी योगी को उक्त सम्मान मिलने पर दीवाने फैंस क्लब के सदस्यों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है एवं खुशी का इजहार किया है।
