चूरु जितेश सोनी न्यूज। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी सांवताराम ईसराण ने पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिला सचिव ओमप्रकाश तंवर की प्ररेणा से जिला कारागृह, चूरू को पुस्तकालय हेतु 120 वर्ग फुट साइज की दस हजार रुपए मूल्य की चार दरियां मंगलवार को भेंट की। जेलर कैलाश सिंह शेखावत ने दानदाता ईसराण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दरियों पर बैठकर बंदियों को पुस्तकें पढ़ने में सुविधा रहेगी। फोरम के सचिव ओमप्रकाश तंवर ने बताया कि सांवताराम ईसराण ने पूर्व में भी कारागृह को पुस्तकालय हेतु एक बड़ी आलमारी एवं पुस्तकें देकर सहयोग किया था।इस अवसर पर जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत असाक्षर बन्दियों के लिए साक्षरता की कक्षा का शुभारंभ किया। उन्होंने बंदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपके पास पर्याप्त खाली समय है और खाली समय का सदुपयोग करते हुए साक्षर बन कर निरक्षरता के कलंक को मिटाए। फोरम के जिला प्रवक्ता लक्ष्मणराम नैण ने भी बंदियों को पुस्तकों से मित्रता करने की सलाह दी। इस अवसर पर जेल कार्मिक भालचन्द, राजेन्द्र सिंह, नरोत्तम, नरेश कस्वां, मोनिका आदि उपस्थित थे।