फोरलेन मार्ग के बीच में पलटा ट्रक,बड़ा हादसा टला

0 minutes, 1 second Read

पीलीबंगा:फोरलेन मार्ग पर मंगलवार अल सुबह एक ट्रक पलटने से बड़ा हादसा होते-होते टला।मिली जानकारी के अनुसार ट्रक फोर लाइन मार्ग पर सूरतगढ़ से पीलीबंगा की ओर जा रहा था,जिसमें  चुना के कट्टे भरे हुए थे।लखुवाली के पास क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करने के लिए डायवर्सन लगाकर मार्ग को वन वे किया हुआ है, सड़क के बीच में रखे हुए इन संकेत डायवर्सन से बचकर सड़क के दूसरी तरफ जाने के प्रयास में यह ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग के बीचो-बीच ही पलट गया। गनीमत यह रही कि पीछे से आ रहे वाहन धीमी गति से थे अन्यथा कार और जीप सहित दुपहिया वाहन पर भरे हुए कट्टों के गिरने और ट्रक के उन पर पलटने से बड़ा हादसा हो जाता, जिसमें जान माल की भी क्षति हो सकता थी।ट्रक के पलटने से इसमें भरे लगभग 500 से अधिक कट्टे मार्ग के बीचो-बीच बिखर गए एवं ट्रक भी पूर्णता तहस-नहस हो गया।मौके पर जमा भीड़ ने ड्राइवर व खलासी को संभाला।मार्ग पर वाहनों के आवागमन के लिए दूसरी साइड से लगे डायवर्सन को हटाकर रास्ता बनाया गया।इस दुर्घटना में ट्रक का भारी नुकसान हुआ है। मार्ग से गुजर रहे दुपहिया वाहन चालक दर्शन सिंह चौहान ने प्रशासन से ओवरलोडेड वाहनों पर रोक लगाते हुए सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान संकेत चिन्ह लगाते हुए संबंधित कार्यकारी एजेंसी के कार्मिकों को मार्ग पर नियुक्त करने की भी मांग की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *