डींगवाला/पीलीबंगा:राउमावि डींगवाला में जिला परिषद के मार्फत चार कक्षा कक्ष बनवाने की मांग की है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मंगलवार को जिला परिषद को डायरेक्टर अमनदीप सिंह कंग के माध्यम से की गई मांग के अनुसार विद्यालय में उच्च माध्यमिक स्तर तक की कक्षाएं संचालित हो रही है,और विद्यालय में केवल मात्र उपयोगार्थ सात कमरे हैं,जिनमें नियमित रूप से कक्षाएं संचालित हो रही हैं।भौतिक संसाधन में अभी भी विद्यालय को पांच कक्षा कक्ष की अत्यंत आवश्यकता है, वही कंप्यूटर लैब के लिए भी एक कमरा होना जरूरी है। विधायक मद से स्वीकृत हुए कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य भी इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा, इसके बाद विद्यालय में न्यूनतम चार कमरों की और जरूरत है।विद्यार्थी हित को देखते हुए जिला परिषद के मार्फत कमरों के निर्माण की अविलंब स्वीकृति जारी करवाने की मांग की है,वही रिक्त रहे पदों पर भी राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से कार्मिक नियुक्त करवाने का भी आग्रह किया गया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ भंवरलाल कडेला,व्याख्याता वर्षा वर्मा,दीपक वर्मा,कुसुम भारती,अरविंद गोदारा,दुली चंद मीणा,कंप्यूटर अनुदेशक दीपक कुमार,मोहनलाल वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।
