स्वयं सेविकाओं द्वारा गोद लिए गांव 7 जेड में किया सर्वे
श्रीगंगानगर, 25 मार्च। राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन नेत्र जांच कैंप का आयोजन बत्रा ऑप्टिकल के तत्वाधान में किया गया, जिसमें श्री संजय बत्रा के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान हुए व्याख्यान में श्री बत्रा ने नेत्र सुरक्षा से संबंधित उपयोगी जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र कमजोरी का मुख्य कारण वर्तमान समय में बढ़ता स्क्रीन टाइम है। शिविर के चौथे व पांचवें दिन स्वयं सेविकाओं द्वारा गोद लिए गए गांव 7 जेड में जाकर सर्वे का कार्य किया गया।
