चूरू, 25 अप्रैल। राज्य सरकार की खास पहल पर शुरू हुए महंगाई राहत कैंप में 8 योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र पाकर सवाई सांवल गांव के रामचंद्र का चेहरा खिल उठा।
राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए रामचंद्र ने कहा कि सरकार की योजनाएं वाकई आमजन के लिए राहतकारी साबित हो रही हैं। रामचंद्र ने बताया कि वे महंगाई राहत कैम्प में योजनाओं में लाभ लेने हेतु पंजीकरण कराने के लिए पहुंचे तो उनका मानस था कि वे एक या दो योजनाओं में आज अपना पंत्रीकरण करवा पाएंगे। जब उन्होंने कप्यूटर ऑपरेटर को पंजीकरण कराने के लिए अपना जनधार कार्ड दिया तो एक साथ ही गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री घरेलू बिजली योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किया गया। रामचंद्र ने बताया कि जब इतनी आसानी से पंजीकरण होकर तुरंत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी मिला और अलग अलग जगह जाना भी नहीं पड़ा तो राहत हुई। इतनी आसानी से पंजीकरण और इतनी योजनाओं में एक साथ लाभ भी। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बिजेंद्र चाहर ने उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड प्रदान किया।