राजलदेसर। भद्रकाली शक्तिपीठ के संत दंडी स्वामी जोगेंद्र आश्रम द्वारा नर्मदा तट की 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पूर्ण करने के बाद मंगलवार को प्रात 8 बजे राजलदेसर पहुंचने पर राजलदेसर कस्बे वासियों ने युवा भारती स्टेडियम से लेकर दंडी स्वामी जोगेंद्र आश्रम तक जगह-जगह उनके स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए साथ ही बैंड बाजों की धुन पर हाथी, घोड़ा, ऊंट आदि की सवारियों के साथ स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार के दौरान कस्बे वासियों ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया । आज का ऐसे महान संतों ने 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आज कस्बे को धन्य कर दिया दंडी स्वामी जोगेंद्र महाराज के साथ गादीपति भगवती भद्रकाली शक्तिपीठ शंकर मठ व राजलदेसर गादीपति मुख्य न्यासी मनकामेश्वर महादेव भुनेश्वर ट्रस्ट ऋषिकेश, अवधूत स्वामी विश्वेंद्रआश्रम, ब्रह्मचारी गजेंद्र स्वरूप महाराज, ब्रह्माचारी विशौकानंद महाराज आदि संत महाराज के साथ थे जुलूस दंडी स्वामी जोगेंद्र आश्रम पहुंचने पर महाराज का पंचामृत से स्नान कराया गया इसके साथ ही कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही दिन भर भगवान नाम का सुमिरन चलता रहा महाराज के स्वागत में राजलदेसर कस्बे के पुष्कर नाथ बगीची के संत सोमनाथ महाराज, सुरजीत नाथ महाराज,विधायक अभिनेश महर्षि, पवन बोथरा, राजस्थान गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच, भुनेश्वर शर्मा , देवकिशन, हेमराज , अनिल तोदी, देवकीनंदन दाधीच, युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल, भैराराम प्रजापत, सूरज कच्छावा ,पार्षद धनपत शर्मा सहित सैकड़ों कस्बे वासी एवं महिलाएं जुलूस में शामिल थे ।
