जिले में महंगाई राहत कैंपों को लेकर जबरदस्त उत्साह, उमड़ रहीं भीड़
एसडीएम ने दिखाई संजीदगी, महंगाई राहत कैंप में 107 वर्षीय विधवा महिला की पेंशन को मौके पर ही करवाया शुरू
हनुमानगढ़, 25 अप्रैल। जिले भर में महंगाई राहत शिविर में आमजन बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहें है और पंजीकरण करवा 10 योजनाओं का फायदा ले रहें है । जिले भर में 49 स्थाई महंगाई राहत कैंप सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आमजन का पंजीकरण कर रहे है । जिला कलैक्टर श्रीमती रुकमनी ने आज संगरिया सहित विभिन्न महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया और उपस्थित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
जिले के गोलुवाला सिहागान में चल रहे महंगाई राहत शिविर में निरीक्षण करने आई पीलीबंगा एसडीएम सुश्री संजना जोशी ने देखा की एक 107 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ उसका बेटा मायूस बैठा था । सुश्री जोशी ने उनसे बात की तो महिला के बेटे श्री देवीलाल ने बताया कि उनकी मां के फिंगर प्रिंट नहीं आते और ना ही फोन नंबर आधार से अटैच होने के कारण ओटीपी आते है, तो उनके बुढ़ापे का सहारा पेंशन पिछले कई महीनों से बंद है ।
एसडीएम ने सर्वप्रथम उन्हे छायादार कमरे में आरामदायक जगह पर बैठाया और तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारीयों से बातचीत की और फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से सत्यापन करने की कोशिश की परंतु बुढ़ापे के कारण वह भी नहीं हो पाया । तब राहत शिविर में वॉलियटियर श्री शिव कुमार वर्मा ने अपने पूरी टेक्निकिल टिम के साथ उनके फेस रिकॉग्निशन की कोशिश की और आखिरिकार आई रिकॉगनिशन में सफल रहें और यह देखकर उपस्थित सभी के चेहरे खिल उठे , बुजुर्ग महिला श्रीमती लक्ष्मी देवी मुस्कुरा दी ।
एसडीएम सुश्री संजना जोशी, श्री बलवीर सिद्धू, पूर्व प्रधान श्री प्रेम जाखड़ ने वृद्ध महिला को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया, जिस पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर देखकर उनके बेटे श्री देवीलाल ने एसडीएम और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का बहुत बहुत धन्यवाद प्रकट किया, उनके बेटे ने कहा कि उन्होने कभी सोचा नहीं था की उनके घर के पास में मां की पेंशन शुरू हो जाएगी । वो अब खुश है ।
———-
