श्री श्याम बाबा की पावन ग्यारस पर भव्य निशान यात्रा 1 मई को

0 minutes, 2 seconds Read

श्रीगंगानगर, 26 अप्रैल 2023: प्रतिमाह शुक्ल पक्ष ग्यारस को निकाली जाने वाली श्री श्याम भव्य निशान यात्रा में इस बार बाबा श्याम के भव्य रथ को श्रीगंगानगर में पहली बार श्रद्धालुओं द्वारा रस्सी से खींचा जाएगा। सेवादार अजय ‘राधे-राधे’ ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि श्याम भक्तों द्वारा 1 मई 2023, सोमवार को प्रात: 6.30 बजे श्री दुर्गा मंदिर मार्केट से सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम सुदामा नगर श्रीगंगानगर तक निकाली जा रही श्री श्याम भव्य निशान यात्रा का जगह-जगह श्याम प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस बार बाबा श्याम भव्य रथ पर विराजमान होंगे। बाबा श्याम के भव्य रथ को रस्सी से खींचने के लिए श्याम भक्तों में होड़ लगी हुई है। यात्रा में शामिल होने तथा यात्रा मार्ग व निशान बुक करवाने के लिए श्याम भक्त मोबाइल नम्बर 9950548081 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि श्याम बाबा की असीम कृपा तथा श्याम भक्तों के सहयोग से इस बार निकाली जा रही 13वीं श्री श्याम भव्य निशान यात्रा के लिए, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा सेवादार जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। घर-घर एवं दुकान-दुकान जाकर निमंत्रण-पत्र वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी निशान यात्रा में भारी संख्या में महिलायें, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग, युवा श्रद्धालु सम्मिलित होंगे तथा श्रद्धा व आस्था का अनूठा संगम साकार होगा।
सुदामा नगर स्थित सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीगंगानगर में पहली बार जगन्नाथपुरी की तर्ज पर बाबा श्याम का रथ भक्तों द्वारा रस्सी से खींचा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जगन्नाथपुरी में भगवान का रथ खींचा जाता है, उसी प्रकार यह यात्रा श्रद्धा, विश्वास व आस्था का प्रतीक रहेगी। संदीप शेरेवाला व अजय ‘राधे-राधे’ ने श्याम प्रेमियों से 1 मई 2023, सोमवार को प्रात: 6.30 बजे श्री दुर्गा मंदिर मार्केट से सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम सुदामा नगर श्रीगंगानगर तक निकाली जा रही श्री श्याम भव्य निशान यात्रा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *