रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने श्रीनगर वैली का निरीक्षण किया
कश्मीर की वादियों में भी दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
श्रीगंगानगर, 25 मार्च। रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव शनिवार को कश्मीर दौरे पर रहे। उनका उत्तर रेलवे के अंतर्गत बडगाम रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ। महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल, मण्डल रेल प्रबंधक फिरोजपुर डॉ. सीमा शर्मा तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने रेलमंत्री का बडगाम रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। यहां उन्होंने कैरिज व वैगन डिपो, बडगाम में ट्रेनों के अनुरक्षण से सम्बंधित विभिन्न कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
उन्होंने ट्रेन के अनुरक्षण से सम्बंधित सभी विषयों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात वे निरीक्षण कार द्वारा बडगाम रेलवे स्टेशन से बारामुल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने इस रेलखंड की संरक्षा एवं सुरक्षा का विस्तृत अवलोकन किया। बारामुल्ला रेलवे स्टेशन पर स्थित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। मण्डल के बारामुला रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाले विकास कार्यों पर सम्बंधित रेल अधिकारियों से चर्चा की। इसके साथ-साथ बारामुला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मचारियों से संवाद किया। बारामुल्ला रेलवे स्टेशन पर ‘‘एक स्टेशन एक उत्पाद’’ के ड्राई फ्रूट्स के स्टॉल का भी रेलमंत्री ने निरीक्षण किया तथा स्टाल पर बारामुला के लोकल ड्राई फ्रूट्स की सराहना की और ड्राई फ्रूट्स खरीदकर डिजिटल माध्यम से भुगतान किया।
इसके पश्चात् विशेष निरिक्षण कार द्वारा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पार्सल ऑफिस का उद्घाटन किया गया। श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर ‘‘एक स्टेशन एक उत्पाद’’ के स्टॉल का भी माननीय रेलमंत्री ने निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में उपस्थित पत्रकार बंधुओं को संबोधित किया। परियोजना जनवरी व फरवरी 2024 तक पूरी कर ली जाएगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल परियोजना के लिए 2014 से पहले लगभग 800 करोड़ रूपये प्रति वर्ष बजट आवंटन था, वर्ष 2022-23 में इसे बढाकर 6000 करोड़ रूपये कर दिया गया। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला ट्रेन सेवा से जुड़ने के बाद इस रेल सेक्शन में विशेष तौर से निर्मित वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।

