विद्यालयों में हुआ कक्षा कक्ष शिलान्यास कार्यक्रम, लाखों रुपए की लागत से होंगे कमरे निर्मित

0 minutes, 0 seconds Read

डींगवाला/पीलीबंगा: राउमावि डींगवाला और राउप्रावि अमरपुरा ढाणी में बुधवार को कक्षा कक्ष शिलान्यास कार्यक्रम हुआ।मुख्य अतिथि विधायक धर्मेंद्र मोची, सरपंच गोगा बीवी बोदला,अमरपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एड.कुलवंत चहल सहित अतिथियों ने विधायक मद से निर्मित होने वाले कमरा मय बरामदा की नींव रखते हुए बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया। विधायक मोची ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा और चिकित्सा को हमेशा प्राथमिकता देते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने की बात कही। सरपंच गोगा बीवी ने विधायक का आभार जताते हुए ग्राम पंचायत की मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने अमरपुरा ढाणी के विद्यालय में सार्वजनिक शौचालय के लिए एक लाख रुपए एवं विद्यार्थियों के बैठक व्यवस्था और फर्नीचर के लिए अतिरिक्त एक लाख रुपए सहित कुल दो लाख रुपए की घोषणा करते हुए विद्यालय की भौतिक संसाधन में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ,भंवरलाल कडेला,जसविंदर सिंह बिट्टू,प्रकाश सिंह गोदारा,फतेह मोहम्मद बोदला,हरबंश सिंह,मोहन लाल नायक,मंगत सिंह,गुरजीत सिंह,गणेशराम शीला,मुख्तयार सिंह,पवन सहारण,बीकर सिंह,दीपक वर्मा,अरविंद गोदारा,मोहन लाल वर्मा,फिरोज शाह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।इससे पूर्व अमरपुरा ढाणी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा विधायक का माल्यार्पण कर एवं पगड़ी पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया।बूथ अध्यक्ष प्रकाश गोदारा ने विधायक से कच्चे खाले को पक्का एवं नकारा हो चुके खाले का नव निर्माण करने की भी मांग से अवगत कराया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *