महंगाई राहत शिविरों का अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाये: रुबी कुन्नर

0 minutes, 0 seconds Read

गजसिंहपुर (इन्द्र डागा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई से राहत दिलाने के लिये पूरे राज्य में 24अप्रेल  से शिविर लगाने शुरू किये है  इनका अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने का संदेश रुबी कुन्नर ने दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रूबी कुन्नर ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों व नगरपालिका तथा पंचायत समितियों व तहसील परिसरों में ये शिविर लगाये जा रहें हैं। इसमें बीपीएल परिवारों को 500रूपये में  उज्जवला गैस सिलेंडर व खाद्य सुरक्षा योजना के पंजीकरण शिविरों में किये जा रहें हैं। इसके अलावा श्रमिकों को मनरेगा का लाभ व सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, फ्री बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना व दुर्घटना बीमा योजना इत्यादि अनेकों योजनाओं का पंजीयन शिविरों में किया जा रहा है। पीसीसी सदस्य  रूबी कुन्नर ने सभी से इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया है। उन्होंने श्री करनपुर विधानसभा क्षेत्रों के शिविरों में कोई परेशानी हो तो उन्होंने इसकी जानकारी विधायक गुरमीत सिंह कुन्रर को देने का अनुरोध किया है ताकि उनकी परेशानी दूर कर उनके कार्ड बनवाकर राहत दिलाई जा सके। ज्ञातव्य है कि इन सभी शिविरों का संचालन सुचारू रूप से हो सके इसके लिये विधायक गुरमीत सिंह कुन्रर ने सभी शिविरों में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर उन्हें अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *