श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को वैट दरें कम करने के लिए सौंपा जाएगा ज्ञापन

0 minutes, 2 seconds Read

श्रीगंगानगर, 26 अप्रैल 2023: श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में शिष्टमण्डल द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल-डीजल पर वैट पड़ौसी राज्यों के बराबर करने की माँग की जाएगी। जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में पड़ौसी राज्यों (पंजाब, हरियाणा) की तुलना में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें अत्याधिक है। पूरे भारत में सबसे अधिक वैट होने के कारण राजस्थान राज्य में विशेषकर सभी सीमावर्ती जिलों (श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, झुंझुनु, अलवर, भरतपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर व धौलपुर आदि) में पड़ौसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल में लगभग 15 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल में लगभग 9 रूपये प्रति लीटर का भारी-भरकम अंतर है। इस प्रकार अधिक मूल्य होने के कारण प्रदेश के लगभग 7000 पेट्रोल पम्पों में से सीमावर्ती जिलों में स्थित लगभग 5000 पेट्रोल-पम्पों पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री नगण्य है। अत्याधिक वैट के कारण अनेकों पेट्रोल पम्प बंद हो गये हैं तथा भारी संख्या में पेट्रोल पम्प बंद होने की कगार पर हैं, जिससे पेट्रोल पम्प संचालक व हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गये हैं। इसलिए मुख्यमंत्री से माँग की जाएगी कि पेट्रोल-डीजल पर वैट पड़ौसी राज्यों के बराबर किया जाए। यदि यह सम्भव नहीं हो तो एक बार तीन माह के लिए श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल-डीजल की दरें पंजाब राज्य के बराबर कर दी जाए। यदि सरकार वैट में कमी कर देती है तो प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बिक्री 34 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी, जिससे आम जनता को भी फायदा होगा एवं सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *