पीलीबंगा:ग्राम 24पीवीएन में बे आसरा गाय के बछड़े को आवारा श्वान ने काट खाया।केसरिया हिंदू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष पीलीबंगा संजय कुमार ने बताया कि जीआर 24पीवीएन से 26 पीबीएन के रास्ते में सात आठ आवारा श्वान ने बछड़े को घेर लिया एवं मुंह सहित शरीर के अन्य भागों पर काट खाया। मार्ग से निकल रहे गोवंश प्रेमियों कृष्ण लाल टाक,प्रेम शोखल,सुनील प्रजापति,प्रदीप स्वामी, दीपक स्वामी,महावीर नायक ने मुश्किल से बछड़े को उनके चंगुल से बचाया। ग्रामीणों ने आमजन से अपने बच्चों का भी ध्यान रखने के लिए आग्रह किया है। आवारा स्वान किसी को भी निशाना बनाकर शारीरिक क्षति पहुंचा सकते हैं। ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार कर गोवंश को श्री कृष्ण गौशाला भेज कर आमजन से भी गोवंश के लिए तूडी, हरा चारा,खल का दान करने का आह्वान किया है।
