ग्राम पंचायत 4 एम.एल.वृंदावन ग्रीन्स कालोनी में महाराजा गंगा सिंह युवा समिति द्वारा पहली वॉलीबॉल शूटिंग मीडियम डे नाइट प्रतियोगिता का आयोजन 29 अप्रेल दोपहर 2 बजे करवाया जा रहा है।जिसमे टीम एंट्री फीस दो सौ रुपये रखी गयी हैं।अजय लिम्बा ने बताया कि पहला इनाम 21000 व दूसरा 11000 एंव तीसरा व चौथा इनाम 3100 रुपये रखा गया है।सभी टीमो के खाने-पीने व नाश्ते एवं रहने की व्यवस्था क्लब द्वारा ही की गई है। अजय ने लिम्बा बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 50 से 60 टीम भाग ले रही है और इसमें राजस्थान की ही टीमें भाग ले सकती है।इस आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद माननीय निहालचंद मेघवाल, जिला कलेक्टर श्री सौरभ स्वामी होंगे।इस खेल के प्रयोजक जयदीप बिहाणी जी है।
