राज्य सरकार की ओर से अटल सेवा केंद्र मैं बुधवार को महंगाई राहत शिविर अभियान लगाया गया ।

0 minutes, 1 second Read

इसमें ग्रामीणों मैं उत्साह देखा गया ,

 कैंप में राजस्व विभाग, जलदाय विभाग, पशुपालन विभाग ,विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग ,ने अपनी सेवाएं दी । कैंपं में  सैकड़ों लोगों ने पंजीकरण करवाया ,इस मौके पर शिविर प्रभारी नंदलाल बाजिया तहसीलदार ,उप तहसीलदार गिरधारी लाल मेघवाल, भोम सिंह इंदा विकास अधिकारी ,तनवीर संधू ,सुरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शिवानी बैरड़ ,पंचायत समिति डायरेक्टर उग्रसेन बैरड़, समाजसेवी सुनील बैरड़ ,कोनी सरपंच हरिराम नायक ,जेटीओ अमित सेठी ,उपसरपंच हाकम सिंह, मूलचंद बुडानियाअध्यापक, सहकारी समिति संस्थापक राजेंद्र जांदू, लक्ष्य सारण ,सुभाष सोनी ,दिनेश बैरड़, पंच पुनाराम , पंच शिशपाल मुड, पंच मोहन गोदारा, पंच दिलीप सुथार, पंच कृष्ण बावरी, पंच शांति देवी,  दीपक भाटिया, वेद प्रकाश सहारन, पवन बुडानिया ,मूलचंद बुडानिया, आदि लोग उपस्थित थे। उप तहसीलदार गिरधारी लाल मेघवाल ने बताया कि राहत शिविर में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत ₹5 सौ में सिलेंडर ,मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट प्रतिमा निशुल्क बिजली ,कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट प्रतिमा निशुल्क बिजली ,मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, के तहत नरेगा में 125 दिन का अवसर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में न्यूनतम ₹1000 प्रतिमाह पेंशन तथा प्रतिवर्ष 15% की वृद्धि ,मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए तक का बीमा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दो दुधारू गोवंश  के लिए प्रति पशु ₹40 हजार का बीमा कवर प्रदान कर लाभ दिया जाएगा। शिविर में 3714 फार्म पंजीकृत किए गए गुरुवार को भी अटल सेवा केंद्र पर राहत शिविर लगाया जाएगा ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *