पदमपुर ( गणेश तनेजा) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदमपुर की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमे अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ बंटी नायक व राजकरण सिंह गिल को कोषाध्यक्ष ओर मलकीत बराड़ को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है । पदमपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी में पचास से ज्यादा पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है । नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । पदमपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित होने से क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को ओर भी मजबूती मिलेगी । सोशल मीडिया प्रभारी मलकीत सिंह बराड़ ने कहाँ की कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व स्थानीय विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर व पी सी सी सदस्य रूबी कुन्नर ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाउंगा ओर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ओर पार्टी के प्रति समर्पित भाव से मिली जिम्मेदारी का निर्वाहन करूंगा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का खूब प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे कि आमजन को उसका फायदा मिले।।
