पीलीबंगा:राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा महंगाई राहत शिविर का बहिष्कार गुरुवार को भी उप शाखा संघ अध्यक्ष सुशील सिद्धू के मार्गदर्शन में जारी रहा।संघ सदस्यो ने पंचायत समिति करने के समक्ष धरना लगाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वीडीओ नक्षत्र सिंह ने सात सूत्री मांग पत्र अनुसार राज्य सरकार के साथ समझौते के बावजूद अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए संघ सदस्यों को एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया।वीडीओ योगेंद्र पंवार ने संघ की दो महत्वपूर्ण मांग अंतर जिला स्थानांतरण नीति व संवर्ग को पद्दोनित के अवसर प्रदान करने के लिए कैडर करने की पत्रावली पर सहमति होने पर भी अत्यधिक समय बीतने पर भी कार्मिकों की समस्या एवं मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से व्यथित संघ सदस्यों को महंगाई राहत शिविरों का बहिष्कार कर धरना स्थल पर नियमित रूप से पहुंचने के लिए संकल्पित किया।इस दौरान वीडीओ योगेंद्र पंवार,नक्षत्र सिंह, इकबाल सिंह पंवार,गोपाल नैन,जितेंद्र सिंह,जीत राम बारूपाल, ओमप्रकाश सुथार सहित संघ सदस्य मौजूद रहे।
