डींगवाला/पीलीबंगा: उप स्वास्थ्य केंद्र डींगवाला का मुख्य गेट निर्माण व शौचालय निर्माण करवाने की मांग विधायक से की गई है। एएनएम राज कौर ने बताया कि पंचायत मुख्यालय पर स्थित सब सेंटर के मुख्य दरवाजे का निर्माण कार्य आवश्यक है,वही सेंटर पर ईलाज के लिए आने वाले मरीज व उनके परिजनों के लिए एक शौचालय और प्रसव कक्ष में सुधारात्मक निर्माण कार्य की भी मांग विधायक धर्मेंद्र मोची को ज्ञापन देकर गई है।
