चूरू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार आज 28 अप्रैल को तारानगर तहसील के बनियाला गांव आएंगे। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत 28 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रावतसर, हनुमानगढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बनियाला, तारानगर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत बनियाला में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन करेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला कलक्टर सिहाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा के दौरान संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।