पीलीबंगा:विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान गुरुवार को चलाया गया।आप पार्टी अनुसूचित जाति विंग जिलाध्यक्ष दूनी राम लूना ने पार्टी की रीती नीतियों से अवगत करवाते हुए मतदाताओं को भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने और देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से आमजन को निजात दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी की प्रतिबद्धता की जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले ग्रामीण कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। वार्ड पंच शारदा देवी ने बूथ स्तर से ही एकजुट होकर संगठन मजबूती पर बल दिया। इस मौके पर सतपाल शर्मा,साधु राम,सोहनलाल,कृष्ण लाल, विनोद कुमार,प्रभु राम,सुमन रानी,इंदिरा देवी सहित दर्जनों व्यक्तियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं की जानकारी दी।
