राजलदेसर युवा विकास समिति ने राजकीय विद्यालय नंबर 3 में उपलब्ध कराया कंप्यूटर प्रिंटर सेट 

0 minutes, 0 seconds Read

राजलदेसर।  कस्बे की सामाजिक संस्था राजलदेसर युवा विकास समिति ने राजकीय विद्यालय नंबर 3 में कंप्यूटर प्रिंटर सेट उपलब्ध कराया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा , कार्यक्रम के अध्यक्ष राजलदेसर युवा विकास समिति के रतनलाल बारूपाल, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद प्रजापत, मंत्री मदन दाधीच , पंडित बृजेश दाधीच, शिव भगवान सोनी, एडवोकेट जगदीश बालाणीया के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा ने कहा राजलदेसर युवा विकास समिति शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम में भी अग्रणी भूमिका निभाती है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रजापत ने कहा राजलदेसर युवा विकास समाज समिति जो कार्य करती है। वह करके दिखाती है। इसका  उदाहरण विद्यालय नंबर 3 का है । इससे पहले भी विद्यालय में समिति का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम के दौरान युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल ने समिति के लायक जो भी विद्यालय में कार्य होगा हमेशा इस विद्यालय में तन मन धन से तैयार रहेगी। इस अवसर पर राजलदेसर विकास समिति के मंत्री मदन दाधीच में समिति के अब तक कराए गए राजलदेसर कस्बे में विकास कार्यों की जानकारी दी एवं भविष्य के बारे में भी अवगत कराया साथ ही इस विद्यालय में भामाशाह के सहयोग से 60 फुट लंबी दीवार बनाने की घोषणा की। इसके अलावा विद्यालय में एक माइक सेट देने की घोषणा की साथ ही विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए दरिया भी उपलब्ध कराने की घोषणा की इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से राजलदेसर युवा विकास समिति का आभार जताया एवं भविष्य में इसी तरह समिति का इस विद्यालय में सहयोग की कामना की । ज्ञात रहे 2 साल पूर्व इस विद्यालय में एक जनप्रतिनिधि ने कंप्यूटर देने की घोषणा की थी लेकिन नहीं देने के कारण युवा विकास समिति ने आज कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया इस अवसर पर समस्त विद्यालय के बच्चों को युवा विकास समिति की ओर से  चॉकलेट वितरित की गई । कार्यक्रम का संचालन समिति के मंत्री मदन दाधीच ने किया ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *