महंगाई से राहत दिलाने में राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहलः पायल सैनी

0 minutes, 0 seconds Read

चूरू, 27 अप्रैल। सभापति पायल सैनी ने कहा है कि राज्य के लोगों को महंगाई से राहत दिलाने की दिशा में राज्य सरकार ने अभूतपूर्व योजनाओं का सूत्रपात किया है। महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाकर लोग इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। कैंपों में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रतीक है कि ये कैंप लोगों को राहत की उम्मीद नजर आ रहे हैं।

सभापति पायल सैनी गुरुवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से राजकीय नानीबाई मड़दा माध्यमिक विद्यालय में आयोजित महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन शहरों के संग शिविर के अवलोकन के दौरान लाभार्थियों से संवाद कर रही थीं। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की ओर से हो रहे इन शिविरों का आमजन को भरपूर लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में एक ही स्थान पर लोगों को दस योजनाओं का लाभ मिल रहा है, यह सबसे अच्छी बात है और लोग इससे प्रसन्न हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को दफ्तर-दफ्तर चक्कर नहीं लगाने पड़ें, इस उद्देश्य के साथ एक ही स्थान पर सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनओं को समझें और उनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार के कुप्रबंधन के कारण महंगाई से आमजन की कमर टूटी हुई है। राज्य सरकार इस भयंकर महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत देने का प्रयास कर रही है। सभापति ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखकर विकास कायोर्ं को प्राथमिकता दी है। सरकार गरीब को गणेश मानकर विकास कार्य करवा रही है। सभापति ने कहा कि उन्होंने सदैव विकास की राजनीति की है और उनकी यकीन सकारात्मक कार्यों में है। भविष्य में चूरू शहर के विकास के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर असलम खोखर, पार्षद गोकुल शर्मा, कुलदीप तंवर, विजय कुमार सारस्वत, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा, जेईएन कैलाश डूडी आदि मौजूद थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *