जन-आक्रोश महाघेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे:राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर
घर-घर पीले चावल बांटे श्रीगंगानगर: 27 अप्रैल;भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कल 28 अप्रैल को प्रातः 11बजे महराजा गंगा सिंह चौक जिला कलेक्ट्री पर भारतीय जनता पार्टी के “जन-आक्रोश महाघेराव” में आमजन से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए घर-घर पीले चावल बांट कर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।
उन्होने कहा कि यह “जन-आक्रोश महाघेराव” गहलोत सरकार में भारी भ्रष्टाचार,आरपीएससी में पेपर लीक मामले,बेरोजगारी,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,महंगी बिजली-पानी, किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी आदि अनेक मामलों को लेकर किया जाएगा।
