वरिष्ठ नागरिकों को रोगोपचार के बारे में जानकारियां दी जाएगी व दूषित जल के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी
श्रीगंगानगर, 28 अप्रैल 2023: सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति की मासिक बैठक 30 अप्रैल, रविवार को सायं 4.30 बजे सुखाड़िया पार्क में समिति उपाध्यक्ष इंजी. हरी प्रकाश भादू की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। समिति सचिव मनीराम सेतिया ने बताया कि इस बैठक में वैद्य विनोद कुमार शर्मा आयुर्वेद अधिकारी वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली बीमारियों व उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी तथा दूषित जल की समस्या के निराकरण के लिए चर्चा की जाएगी।
इस मौके पर समिति सदस्यों की आरजीएचएस मेडिकल व पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा। नये समिति सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी तथा जन्मदिन वाले सदस्यों एवं 70, 75 व 85 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। समिति संरक्षक रामेश्वर लाल जोशी ने समस्त समिति सदस्यों से मासिक बैठक में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।