जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करणपुर रोड के पट्टों सम्बन्धी समस्या से करवाया अवगत
श्रीगंगानगर, 28 अप्रैल 2023: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली के नेतृत्व में ‘महंगाई राहत कैम्प’ के लिए विशेष रूप से श्रीगंगानगर पधारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया गया। इसके साथ-साथ गणेशगढ़ हवाई पट्टी व नई धानमण्डी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डुडी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डुडी को एनएसयूआई की संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से अवगत करवाया तथा पुन: कांग्रेस सरकार बनाने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के सक्रियतापूर्वक प्रचार-प्रसार का विश्वास दिलाया। इसके साथ-साथ जिलाध्यक्ष साहिल बंगाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में काफी वर्षों से लम्बित करणपुर रोड के पट्टों की समस्या से अवगत करवाकर निराकरण का आग्रह किया। इस अवसर पर अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
