राष्ट्रीय श्रीराम सेना  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  15 दिन असम, नागालैंड प्रवास के दौरान अनेकों श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन 

0 minutes, 0 seconds Read

चूरू। राष्ट्रीय श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रत्येक सामाजिक क्षेत्र में  भागीदारी निभाने वाले ललित सिंह  राठौड श्री राम सेना के विस्तार हेतु एवं संगठन में गति प्रदान करने हेतु गत 15 दिनों से प्रवास  पर रहे । प्रवास के दौरान राठौर ने अनेकों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया  उन्होंने सिचलर में भगवा रैली में हिस्सा लिया उसके बाद असम प्रदेश अध्यक्ष देबाजन भट्टाचार्य ओर जोहराट अध्यक्ष जोयदीप बोरदोलोई ओर हिम्मत सिंह के साथ असम के गुवाहाटी, कछार, शिवसागर, टियोक, हासरा, हिमाटी घाट, माजुली, लंका, जोहराट, गोलाघाट, उमरांगसो, होजाई, नगांव, नागालेंड के मोकोगचोंग दीमापुर, सहित अनेकों क्षेत्रों में राष्ट्रीय श्रीराम सेना का विस्तार किया इस दौरान अनेकों मारवाड़ियों ने राठौड का जगह जगह स्वागत सत्कार किया और राष्ट्रीय श्रीराम सेना भारत परिवार को असम के साथ साथ पूरे हिंदुस्तान ओर हिंदुस्तान से बाहर नेपाल और  बांग्लादेश में विस्तार करने पर बधाईया दी, कईव राष्ट्रवादी  वीचारधारा के लोगो से सम्पर्क लिया, इसी दोरान आसांमी नववर्ष बिहू त्योहार भी आसामीज लोगो के साथ मनाया,  कई  चाय बागान जो असम के चाय बागान पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है उनका भी जायजा लिया प्रवास खत्म कर राठौड़ 27 अप्रैल को जयपुर पहुंचने पर राष्ट्रीय श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *