गजसिंहपुर (इन्द्र डागा) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किये गये महंगाई राहत शिविरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। पालिकाध्यक्ष चमकौर सिंह ने बताया कि 24अप्रेल से शुरू इन शिविरों में बीपीएल परिवारों को 500रुपये में उज्जवला गैस सिलेंडर व खाद्य सुरक्षा योजना के पंजीकरण किये जा रहें हैं। इसके अलावा श्रमिकों को मनरेगा लाभ व फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन , मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना व दुर्घटना बीमा योजना इत्यादि कार्यों के पंजीकरण का कस्बेवासी अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाये।ये शिविर वार्डों के अलावा नगरपालिका कार्यालय में भी लगाये जा रहें हैं।आज पांचवें दिन गुरुद्वारा सिंह सभा में शिविर लगाया गया व रोजाना लगभग 400की संख्या में पंजीयन किये जा रहें हैं। स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में आज महंगाई राहत के लगभग 80 पंजीयन किये गये। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विनोद मीणा ने इन शिविरों में अधिकाधिक संख्या में लोगों को पंजीयन कराने का अनुरोध किया है।आज अधिशाषी अधिकारी विनोद मीणा ने महंगाई राहत के पंजीकरण के लगभग 80 प्रमाण पत्र जारी किए।
