राजलदेसर । राजलदेसर की राजकीय विद्यालय नंबर 16 में चूरू जिला डाइट के अधिकारी सत्यनारायण स्वामी, ओमप्रकाश बारूपाल, हीरालाल आदि में राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया इस अवसर पर डाइट चूरू के सत्यनारायण स्वामी ने कहा इस विद्यालय का आज जैसे ही विद्यालय में प्रवेश किया विद्यालय का स्वरूप ही चेंज सा लगा साथ ही राजलदेसर युवा विकास समिति द्वारा राजलदेसर के सरकारी विद्यालय में जो शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठा कार्य है इसको हाथ में लिया है राजलदेसर युवा विकास समिति की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है साथ ही विशेषकर राजकीय 16 नंबर विद्यालय में जिस तरह से निर्माण का कार्य जारी है इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है । निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश जाट, सत्यनारायण टेलर, दीपेंद्र सिंह, शंभू दयाल मीणा, युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल, संरक्षक गिरधारी सिंह राठौड़, मंत्री मदन दाधीच, धनपत शर्मा आदि उपस्थित थे
