मातृशक्ति के द्वारा 25 मार्च 2023 को किया गया गणगौर घूमर महोत्सव2023

0 minutes, 0 seconds Read

मातृशक्ति के द्वारा 25 मार्च 2023 को किया गया गणगौर घूमर महोत्सव2023

अनूपगढ़ ज्योति न्यूज़ / बाबू अंसारी

जयपुर अमेजिंग डांस ग्रुप जयपुर के कोरियोग्राफर संजय प्रजापत तत्वधान में गणगौर घूमर डांस 2023 का आयोजन किया गया फाइनल प्रोग्राम 25 मार्च 2023 शनिवार हनुमान वाटिका बोरिंग चौराहा झोटवाड़ा जयपुर स्थित गार्डन में हुआ इस मौके पर नमिता अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम में सर्व समाज की महिला भाग लिया इस मौके पर महिलाओं मैं उत्साह का माहौल देखा गया सभी महिलाओं के द्वारा राजस्थानी पोशाके वह फैंसी ड्रेस पहनी गई राजस्थानी गाने पर लोक नृत्य व घूमर का आयोजन हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि जनसेवक सीताराम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,मंजू शर्मा, उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड, रेखा कूलवाल ,पार्षद वार्ड नंबर 33 ग्रेटर, दुर्गेश नंदिनी ,पार्षद वार्ड नंबर 28 ग्रेटर, उर्मिला, बीरबल गोवा, महासचिव राजस्थान जाट महासभा अनिता सिंह, शैलजा बंसल क्राइम रिपोर्टर वरिष्ठ पत्रकार,JKJ मौंसून,कांता मान,दीपक जी,संतोष चौधरी ,कृष्णवतार अग्रवाल , टीना अग्रवाल, वह पधारे हुए सभी अतिथि व कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं का प्रस्तुति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया इस मौके पर नमिता अग्रवाल, जुगनू सिंह चौधरी, निशा गोयल, श्यामलता शर्मा,संतोष वर्मा, विनीता कुमार ,मंजू गौतम, सीमा जैन, अन्नू, मीना, नीतू ,शबनम ,सुनीता पाटीदार, पायल राजवानी, माया, पूजा, कांता मान, अनीता ,संतोष चौधरी, शीतल सांवरिया, मंजू अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, ,सीमा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल ,अनीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, विशाल ,सोनू, अर्जुन ,वह समस्त टीम व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *